सचिन को सलाहकार के रूप में चाहते हैं शास्त्री बशर्ते हितों का टकराव ना हो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017

नयी दिल्ली। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर को राष्ट्रीय टीम का सलाहकार बनाया जाये बशर्ते यह हितों के टकराव का मामला ना हो। शास्त्री ने मंगलवार को बीसीसीआई की विशेष समिति के साथ हुई बैठक में तेंदुलकर को सलाहकार की भूमिका दिये जाने की इच्छा जताई। समिति में कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना, सीईओ राहुल जौहरी, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी शामिल थी। तेंदुलकर क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य है जिसने शास्त्री को कोच चुना। विशेष समिति ने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय टीम से जुड़ी कोई भी नियुक्ति हितों के टकराव से परे होनी चाहिये। समिति के एक सदस्य ने कहा, ''रवि ने कुछ समय के लिये सलाहकार के तौर पर सचिन की सेवायें लेने का सुझाव रखा। समिति ने उन्हें हितों के टकराव के प्रावधान के बारे में बताया।’’ तेंदुलकर यदि सलाहकार बनना स्वीकार करते हैं तो उन्हें आईपीएल से जुड़ी अपनी सारी भूमिकायें छोड़नी होगी। 

सदस्य ने कहा, ''इतने कम समय के लिये अपनी सारी व्यवसायिक प्रतिबद्धतायें छोड़कर टीम से जुड़ने को कहना कुछ ज्यादा मांग करने जैसा है।’’ जहीर खान का भी यही मामला है जो साल में 25 दिन टीम के साथ रहकर आईपीएल समेत अपनी सारी दूसरी प्रतिबद्धतायें जारी रखना चाहते हैं। जहीर और राहुल द्रविड़ की भूमिका को लेकर अभी भी अस्पष्टता है। भरत अरुण की गेंदबाजी कोच के रूप में वापसी हुई है जबकि संजय बांगड़ सहायक होच और आर श्रीधर फील्डिंग कोच होंगे।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America