नीतीश रेड्डी को ट्रोल करना पाकिस्तानी फैन को पड़ा महंगा, आर अश्विन ने लिया आड़े हाथों

By Kusum | Sep 06, 2024

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। क्रिकेट के मैदान से भले ही अश्विन दूर चल रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो फैंस से क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज 5 सितंबर को हुआ और अश्विन इस दौरान यंग टैलेंट पर नजर गड़ाए हुए हैं। मैच के दूसरे दिन आर अश्विन ने बाबा इंद्रजीत की पारी की खूब तारीफ की और इसके बाद उन्होंने इंडिया बी की ओर से खेल रहे नीतीश रेड्डी के बॉलिंग एक्शन की तारीफ में एक्स पर एक पोस्ट किया। 


नीतीश कुमार रेड्डी की बॉलिंग की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए अश्वि ने लिखा कि, ये एनकेआर बहुत सही लगता है। पहले तो कुछ फैंस इस गुत्थी में उल गए कि एनकेआर कौन है?

 

  खैर नीतीश कुमार रेड्डी को सबने आसानी से पहचान भी लिया। इस पर एक पाकिस्तानी फैन ने नीतीश के बॉलिंग एक्शन का मजाक उड़ाया। जिस पर अश्विन ने इस फैन को बहुत बढ़िया ढंग से रोस्ट कर डाला। बता दें कि, अश्विन ने एक मीम के जरिए पाक फैन को ट्रोल किया। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!