रिलीज से पहले विवादों में घिरी माजिद मजीदी की फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड'

By रेनू तिवारी | Jul 16, 2020

मुंबई। माजिद मजीदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। फिल्म पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर आधारित है लेकिन अब फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ पर संकट के बादल छा गये हैं। फिल्म के कंटेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गाय हैं। फिल्म की रिलीज रोकने की मांग हो रही हैं। इस फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए राजनीतिक अपील की गयी हैं इस लिए फिल्म काफी मुश्किलों में हैं।

इसे भी पढ़ें: Netflix पर रिलीज होने के लिए तैयार ये 17 बॉलीवुड फिल्में और वेब रिलीज, पढ़ें पूरी डिटेल

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र को खत लिखकर मांग की है कि वह फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ का डिजिटल मंचों पर प्रसारण रोके। शहर के एक संगठन ने इस संबंध में शिकायत दी है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि देशमुख ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति प्रभावित न हो। इसमें कहा गया कि रजा अकादमी नाम के संगठन ने प्रदेश की साइबर सेल को दी गई एक शिकायत में डिजिटल मंचों पर फिल्म के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

 

बयान में अकादमी द्वारा की गई शिकायत का विवरण नहीं दिया गया है। इसमें कहा गया कि इसके बाद देशमुख ने केंद्र को पत्र लिखकर फिल्म पर रोक लगाने का अनुरोध किया। बयान में कहा गया कि फिल्म का प्रसारण 21 जुलाई को होना है।

प्रमुख खबरें

Kejriwal, Sisodia, Jain जैसे लोगों का BJP में कभी स्वागत नहीं होगा : Anurag Thakur

Chhattisgarh : छात्रा ने लगाया शिक्षक पर पिछले नौ वर्ष से लगातार बलात्कार करने का आरोप

चुनावी बॉण्ड घोटाले की SIT से जांच संबंधी याचिका पर जल्द होगी सुनवाई: Prashant Bhushan

प्रधानमंत्री ने Sharad Pawar को NDA में शामिल करने की कोई पेशकश नहीं की, बस सुझाव दिया: Fadnavis