संदीप बख्शी बने ICICI बैंक के MD-CEO, RBI की मिली मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2018

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को कहा कि आरबीआई ने संदीप बख्शी को तीन साल के लिये बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। जांच का सामना कर रही चंदा कोचर ने इस महीने की शुरूआत में इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद बैंक के निदेशक मंडल ने मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बख्शी को पांच साल के लिये नया प्रबंध निदेशक तथा सीईओ बनाने की घोषणा की जो नियामकीय तथा अन्य मंजूरियों पर निर्भर था।

आईसीआईसीआई बैंक ने बंबई शेयर को बताया कि आरबीआई ने 15 अक्टूबर को पत्र के जरिये संदीप बख्शी को तीन साल के लिये प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति सोमवार 15 अक्टूबर 2018 से प्रभावी हो गयी है। निजी क्षेत्र के बैंक से बख्शी 1986 में जुड़े थे।

प्रमुख खबरें

Bihar: चुनाव के बीच अनंत सिंह को मिल गई 15 दिनों की पैरोल, ललन सिंह के लिए किया प्रचार, तेजस्वी का JDU पर वार

भारत और घाना के बीच हुई सहमति, अब दोनों देश कर सकेंगे यूपीआई ट्रांसफर

Assam में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक लेकिन महिला प्रत्याशियों की संख्या में गिरावट

Lok Sabha election 2024 के लिए Srinagar तैयार, इन मुद्दों पर हो रही सियासत