आरबीआई ने टेक महिंद्रा के प्रीपेड कार्ड जारी करने के लाइसेंस को रद्द किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2018

मुंबई। रिजर्व बैंक ने टेक महिंद्रा लि. के प्रीपेड कार्ड जारी करने के लाइसेंस को आज रद्द कर दिया। नोएडा स्थित इस कंपनी के स्वेच्छा से अधिकार प्रमाणपत्र लौटाने के बाद यह कदम उठाया गया है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि अधिकार प्रमाणपत्र (सीओए) नवंबर 2013 को जारी किया गया।

बयान के मुताबिक, ‘‘आरबीआई ने भुगतान और निपटान प्रणाली कानून, 2007 के तहत मिले अधिकार का उपयोग करते हुए टेक महिंद्रा को भुगतान प्रणाली परिचालक के लिये दिये गये सीओए को रद्द कर दिया है। इसका कारण कंपनी के इसे स्वेच्छा से लौटाना है।’’

रिजर्व बैंक के इस कदम से कंपनी अब प्रीपेड कार्ड जारी करने का कारोबार नहीं कर सकती।

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis