आरबीआई ने आरबीएल बैंक के एमडी व सीईओ के रूप में आर सुब्रमण्यकुमार का कार्यकाल तीन साल बढ़ाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2025

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर आर सुब्रमण्यकुमार का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

आरबीएल बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरबीआई ने 13 फरवरी, 2025 के अपने पत्र के माध्यम से आर सुब्रमण्यकुमार को उसके एमडी और सीईओ के रूप में 23 जून, 2025 से 22 जून, 2028 तक तीन साल की अतिरिक्त अवधि के लिए दोबारा नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

बैंक ने कहा कि वह निर्धारित समयसीमा के भीतर पुनर्नियुक्ति के लिए बैंक के शेयरधारकों से अनुमोदन प्राप्त करेगा। सुब्रमण्यकुमार 23 जून 2022 से बैंक के एमडी व सीईओ हैं।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना