खत्म हुआ RBI Governor Shaktikant Das का कार्यकाल, विदाई संदेश में कहा आरबीआई टीम को धन्यवाद

By रितिका कमठान | Dec 10, 2024

भारतीय रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। औपचारिक रूप से अपना पद छोड़ने से पहले उन्होंने आरबीआई की टीम को खास संदेश भी भेजा है। मंगलवार 10 दिसंबर को शक्तिकांत दास का भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर अंतिम दिन है, जिसे छोड़ने से पहले उन्होंने अपनी टीम को याद किया है।

 

इस विदाई संदेश में शक्तिकांत दास ने ‘टीम आरबीआई’ को धन्यवाद दिया है। शक्तिकांत दास ने एक्स पर पोस्ट किया, "आरबीआई की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ मिलकर हमने अभूतपूर्व वैश्विक परेशानियों को झेलते हुए असाधारण कठिन दौर को सफलतापूर्वक पार किया। आरबीआई एक भरोसेमंद और विश्वसनीय संस्था के रूप में और भी ऊंचा उठे, यही कामना है। आप सभी को मेरी शुभकामनाएं।"

 

उन्होंने वित्तीय क्षेत्र और अर्थव्यवस्था के हितधारकों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी अपना 'हार्दिक धन्यवाद' देते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय "अपने सबसे अच्छे स्तर पर था और पिछले छह वर्षों के दौरान कई चुनौतियों से निपटने में हमारी मदद की"।

 

शक्तिकांत दास ने आरबीआई अध्यक्ष के रूप में "देश की सेवा करने का अवसर" और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मार्गदर्शन और प्रोत्साहन" के लिए उनके "अत्यंत आभारी" होने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के विचारों और सोच से बहुत लाभ हुआ।’’ बता दें कि दिसंबर 2018 में शक्तिकांत दास को सरकार ने केंद्रीय बैंक के प्रमुख के रूप में चुना था, जो आश्चर्यजनक कदम था। उन्होंने उर्जित पटेल का स्थान लिया था।

 

वर्ष 2021 में सरकार ने दास को तीन साल का विस्तार दिया था। पिछले महीने खबर आई थी कि शक्तिकांत दास को दूसरा विस्तार दिया गया है। इस विस्तार के बाद वो पिछले 70 सालों में रिजर्व बैंक के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रमुख बन गए। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से ताल्लुक रखने वाले 67 वर्षीय श्रीधरन तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने केंद्र और तमिलनाडु सरकार में विभिन्न पदों पर काम किया। केंद्र में उन्होंने विभिन्न चरणों में आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव और उर्वरक सचिव के रूप में कार्य किया। दास ने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!