जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स, एक्सपेरियन क्रेडिट इन्फॉर्मेशन पर आरबीआई ने लगाया जुर्माना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2025

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियामकीय अनुपालन में पाई गई कुछ खामियों के लिए जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और एक्सपेरियन क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया पर जुर्माना लगाया है।

आरबीआई ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि जेएम फाइनेंशियल पर ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी- व्यवस्थागत रूप से महत्वपूर्ण गैर-जमा लेने वाली कंपनी और जमा लेने वाली कंपनी’ से संबंधित निर्देश के कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर 3.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

रिजर्व बैंक ने एक अलग बयान में कहा कि क्रेडिट सूचना कंपनी (विनियमन) अधिनियम, 2005 और क्रेडिट सूचना कंपनी नियम, 2006 के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए एक्सपेरियन क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आरबीआई ने कहा कि ये दंड नियामकीय अनुपालन में बरती गई खामियों पर आधारित हैं। इनका उद्देश्य कंपनियों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर निर्णय लेना नहीं है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!