नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो हटाने की खबर को RBI ने बताया फेक, कहा- नहीं किया जा रहा कोई बदलाव

By अभिनय आकाश | Jun 06, 2022

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में कोई बदलाव नहीं होगा। आरबीआई का स्पष्टीकरण उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें दावा किया गया था कि केंद्रीय बैंक महात्मा गांधी के चेहरे को बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव कर रहा था। आरबीआई ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चेहरे को अन्य लोगों के चेहरे से बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार कर रहा है। आरबीआई ने कहा कि रिजर्व बैंक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय बैंक ने ट्वीट करते हुए कहा कि आरबीआई स्पष्ट करता है कि मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा। 

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 94 अंक टूटा, निफ्टी भी नुकसान में

अब तक, भारतीय नोटों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि रही है। लेकिन आज सुबह कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कथित तौर पर कुछ मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की एक नई श्रृंखला पर रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम के वॉटरमार्क आंकड़ों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं। खबर फैलने के बाद आरबीआई की ओर से इसका खंडन किया गया और कहा कि आरबीआई नोटों को लेकर कोई बदलाव नहीं करने वाली है। 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, बोले- रिकॉर्ड निवेश रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में आरबीआई की इंटर्नल कमिटी ने महात्मा गांधी के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम के फेस वाले नोट छापने की सिफारिश की थी। ये खबर इतनी तेजी से वायरल हुई कि आरबीआई को इस खबर का खंडन करना पड़ा।  

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा