ट्रॉफी के साथ रोड शो नहीं होगा, RCB विक्ट्री परेड हुई कैंसिल, यहां जानें कारण

By Kusum | Jun 04, 2025

 18 साल में पहली बार आरसीबी ने आईपीएल का खिताब जीता है। इसके लिए बेंगलुरु के लोगों को उनके सपोर्ट के लिए विक्टरी परेड के जरिए शुक्रिया अदा करने जा रही है। लेकिन अब बेंगलुरु में विक्टरी परेड नहीं निकलेगी। आरसीबी की विक्टरी परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी आई है। बेंगलुरु में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए इस परेड को कैंसिल कर दिया गया है। अब टीम सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचेगी। 


आरसीबी चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले ओपन बस के जरिए बेंगलुरु की सड़कों पर अपने फैंस के बीच से होकर चिन्नास्वामी पहुंची थी। आरसीबी की ये परेड विधान सौदा से शुरु होकर चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खत्म होनी थी। लेकिन ट्रैफिक एडवाइजरी के चलते  अब इसे कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही बेंगलुरु के लोगों के लिए विशेष गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं।


बेंगलुरु में ऐसा नहीं है कि आरसीबी की जीत का जश्न नहीं मनाया जाएगा। टीम के सभी खिलाड़ी सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचेंगे। इस मैदान पर शाम 5 बजे से बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाया जाएगा। बेंगलुरु पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लिमिटेड पार्किंग के चलते लोग मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें। इसके साथ ही लोगों से कहा गया है कि जब तक ज्यादा जरूरी काम न हो, तब तक आज बुधवार 4 जून को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच सीबीडी की तरफ न जाए, क्योंकि लोगों को इस जगह भारी ट्रैफिक मिल सकता है। 

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार