एक खास प्रोटोकॉल तैयार करने में जुटी RCB, बीसीसीआई से लेकर KSCS तक शामिल

By Kusum | Sep 01, 2025

सोमवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आरसीबी केयर्स की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि फाउंडेशन बीसीसीआई और कर्नाटक प्रदेश क्रिकेट संघ के साथ मिलकर भीड़ प्रबंधन के बेहतर प्रोटोकॉल तैयार कर रहा है। इस साल आरसीबी की आईपीएल में पहली खिताबी जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में 1 लोग मारे गए थे।

मृतको के परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान कर चुके आरसीबी केयर्स ने कहा कि इसकी स्थापना हमारे 12वें सदस्य के सहयोग, सशक्तिकरण और तरक्की के लिए की गई है। फाउंडेशन में इस लक्ष्य को पाने के लिए 6 बिंदुओं का फार्मूल बताया गया है लेकिन सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही इस पर अमल हो सकता है। 

साथ ही एसके एजेंडे में वित्तीय सहाया से इतर भी सहयोग मुहैया कराना भी शामिल है। इसमें बेहतर भीड़ प्रबंधन प्रोटोकॉल के लिए स्टेडियम अधिकारियों, खेल ईकाइयों और लीग साझेदारों से भी मिलकर काम करने की इच्छा जताई गई है।

फ्रेंचाइजी ने फैंस सुरक्षा आडिट ढांचा भी बनाने का वादा किया है। इसके साथ ही मैदान पर अपने साझेदारों के ट्रेनिंग की भी बात की है। आरसीबी केयर्स ने स्टेडियम के भीतर स्थानीय प्रतिभाओं के लिए रोजगार के मौके देने की भी बात कही है। 

 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज