Namibia पहुंचते ही खुद ढोल बजाने लगे मोदी, डांस-म्युजिक के साथ हुआ जोरदार स्वागत

By अभिनय आकाश | Jul 09, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया में ढोलक को जबरदस्त थाप देते नजर आए। नामाबिया पहुंचे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत हुआ। नामाबिया संस्कृति इस दौरान तस्वीरों में साफ झलक रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पारंपरिक डांस का हिस्सा लेते हुए ढोलकी बजाई। पीएम मोदी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही है। पारंपरिक डांस के साथ पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तस्वीर बता रही है कि 27 साल के बाद जब भारत के प्रधानमंत्री जब पहली बार नामीबिया पहुंचे तो स्वागत कितनी जोरदार है। प्रधानमंत्री भी खुद को रोक नहीं पाए और वो खुद नामीबिया पारंपरिक ढोलक भी बजा दिया। नामीबिया के राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिक्स में दिखा भारत का कूटनीतिक पराक्रम, मोदी की ब्राजील यात्रा ने सफलता के नए कीर्तिमान रचे

खास बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली और भारत के किसी प्रधानमंत्री की नामीबिया की तीसरी यात्रा है। प्रधानमंत्री नामीबिया के संस्थापक जनक एवं प्रथम राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. सैम नुजोमा को भी श्रद्धांजलि देंगे। उनके नामीबिया की संसद को संबोधित करने की भी उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा नामीबिया के साथ भारत के बहुआयामी और गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाती है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत नामीबिया के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहता है जो अफ्रीका में एक मूल्यवान और विश्वसनीय साझेदार है। पीएम मोदी नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे।  

इसे भी पढ़ें: RIC होगा एक्टिवेट? ये हो गया तो NATO-अमेरिका, सब हो जाएंगे हवा, मोदी के जय और पुतिन के लाव ने BRICS से इतर क्या नया गेम कर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले नामीबिया में भारत के उच्चायुक्त राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत अफ्रीकी देश से यूरेनियम आयात करने पर विचार कर रहा है और उन्होंने बताया कि नामीबिया में हाल ही में हुई तेल और गैस की खोज भी नई दिल्ली के लिए रुचि का क्षेत्र है। राहुल श्रीवास्तव ने ज़ोर देकर कहा कि ग्लोबल साउथ में भारत का नेतृत्व सर्वमान्य है और उन्होंने अफ्रीका को भारत का मज़बूत साझेदार बताया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल साउथ में भारत का नेतृत्व सर्वमान्य है और अफ्रीका इसमें भारत का एक बहुत मज़बूत साझेदार है। प्रधानमंत्री ग्लोबल साउथ को समर्थन देने के प्रबल समर्थक हैं और इस संबंध में हम नामीबिया का समर्थन करते रहे हैं। नामीबिया ने जी20 की अध्यक्षता के दौरान भारत द्वारा आयोजित "वॉयस ऑफ़ ग्लोबल साउथ" शिखर सम्मेलनों में भाग लिया था। प्रधानमंत्री मोदी पाँच देशों की यात्रा पर हैं और नामीबिया उनका अंतिम पड़ाव है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पाँच देशों की यात्रा बुधवार को घाना से शुरू की। घाना से, प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो गए और फिर अर्जेंटीना और ब्राज़ील गए।

प्रमुख खबरें

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा