तनुश्री के आरोप पर अमिताभ बच्चन और आमिर ने दिया ऐसा रिएक्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2018

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के दावे से जुड़े सवाल को टाल दिया। तनुश्री ने दावा किया था कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर ने उनसे दुर्व्यवहार किया था। तनुश्री के हालिया टीवी साक्षात्कार के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘मेरा नाम तनुश्री नहीं है और मेरा नाम नाना पाटेकर भी नहीं है।’’

आमिर ने कहा कि मामले की ‘सत्यता’ या ‘विवरण’ जाने बिना इस विवाद पर कुछ भी टिप्पणी करना उनके लिए अनुचित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर टिप्पणी कर सकता हूं....लेकिन जब भी कुछ ऐसा होता है तो वास्तव में दुखद होता है।’’ दोनों सितारे अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स आफ हिन्दोस्तां’ के ट्रेलर लांच के मौके पर मौजूद थे। हाल में एक टीवी साक्षात्कार में तनुश्री ने दावा किया था कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

पूर्व मिस इंडिया - यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने पाटेकर का मौन समर्थन किया था। वह इस वक्त अमेरिका में रह रही हैं। तनुश्री द्वारा 2008 में मामला उठाए जाने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप को खारिज करने वाले पाटेकर से प्रतिक्रिया लेने के लिए कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। 

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील