चोरी करने के लिए फ्लाइट से करते थे ट्रैवल, यहां पढ़े असल जिंदगी के बंटी-बबली की कहानी

By निधि अविनाश | Mar 05, 2021

बॉलिवुड फिल्म बंटी-बबली से प्रेरणा लेते हुए बदमाशों ने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। वारदात है गाजियाबाद की जहां बदमाशों की गैंग कई चोरियों को अंजाम दे चुके है। बता दें कि यह गैंग इसल जिंदगी के बंटी-बबली का किरदार निभा रहे थे। पहले यह गैंग बड़े-बड़े होटलों में रूकते, चोरी के लिए स्पेशली फ्लाइट से आना-जाना करते और रेकी के लिए बदमाशों को हायर करते फिर अपने काम को अंजाम देते। एक खबर के मुताबिक, इस गैंग ने कई राज्यों में 100 से ज्यादा जूलर्स को कंगाल कर दिया है। भारत में पकड़े न जाएं इसके लिए वह चोरी का माल नेपाल में बेच देते। 

इसे भी पढ़ें: 8 मार्च को बदल जाएगी दिल्ली की तस्वीर, महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

पुलिस ने इस गैंग में शामिल 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो की बबली का किरदार निभाते थे वहीं बंटी का किरदार निभाने वाला अभी भी फरार है। मोदीनगर और साहिबाबाद की एक पुलिस टीम ने इस गैंग को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि, गैंग ने अबतक 2.10 लाख रुपये कैश, 4 लाख की जूलरी, गैस कटर और कई अन्य सामान बरामद किया है। इस गैंग ने हाल-फिलहाल 9 से 26 फरवरी तक मोदीनगर और साहिबाबद के जूलरी शॉप को लूटा है। बता दें कि इन गैंग का मास्टरमाइंड शमा का पति तनवीर अभी भी फरार है।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut