जिनपिंग से मिलने के लिए 'तैयार', जेलेंस्की ने दिया चीनी राष्ट्रपति को यूक्रेन आने का न्योता

By अभिनय आकाश | Mar 29, 2023

ज़ेलेंस्की ने हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को यूक्रेन आने का निमंत्रण दिया था। जेलेस्की की तरफ से ये आमंत्रण चीनी नेता द्वारा पिछले सप्ताह रूस में पुतिन की यात्रा के कुछ दिनों बाद आया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने शक्तिशाली चीनी समकक्ष, शी जिनपिंग को युद्धग्रस्त देश का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। जेलेंस्की ने कहा कि वे युद्ध शुरू होने के बाद से संपर्क में नहीं हैं और लेकिन वो उनसे मिलने के लिए तैयार हैं। वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उनके साथ बात करना चाहता हूं। जिस हफ्ते शी ने पिछले हफ्ते रूस का दौरा किया था और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। 

इसे भी पढ़ें: Russia की किसी भी तरह की जीत खतरनाक हो सकती है : जेलेंस्की

हालांकि जिनपिंग की यूक्रेन यात्रा को लेकर चीन ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। चीन कई दशकों से पड़ोसी रूस के प्रति आर्थिक रूप से गठबंधन और राजनीतिक रूप से अनुकूल रहा है और बीजिंग ने युद्ध में तटस्थता की आधिकारिक स्थिति को दांव पर लगाकर पुतिन को राजनयिक कवर प्रदान किया है। शी, एक शक्तिशाली नेता जो दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के संसाधनों को नियंत्रित करता है।

इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War: UNSC में रूस को फिर लगा झटका, नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट की जांच की रूसी मांग खारिज

जिनपिंग ने रूस की यात्रा कर दोनों देशों के बीच शांति दूत बनने की छवि बनाने की कोशिश की है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जिनपिंग प्लान जिसके जरिए वो अमेरिका के हर प्रतिबंधों का जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ अमेरिकी कंपनियों को रूस में बैन किया गया वहीं दूसरी तरफ चीन के लिए नए राह बनाए जा रहे हैं ताकी जो भी प्रोजेक्टेड लॉस की बात की जा रही थी, उसकी भरपाई की जा सके। पुतिन ने चीन के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं और चीनी कंपनियों को अपने देश में हर सुविधा देने का ऐलान किया है।

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF