रियाल मैड्रिड का लचर प्रदर्शन जारी, रायो से हारी जिदान की टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2019

मैड्रिड। रियाल मैड्रिड का चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना जहां ला लिगा खिताब जीतने में सफल रहा वहीं जिनेदिन जिदान की टीम को 19वें स्थान पर काबिज रायो वेलेकानो से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से रीयाल ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट के नये चैंपियन से 18 अंक पीछे हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: गुफा में फुटबॉल टीम की जान बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दो डॉक्टर को सम्मानित किया गया

वालेकास में रविवार को खेले गये मैच में रायो ने रियाल मैड्रिड पर 1-0 से जीत दर्ज की। इस तरह से जिदान के दूसरे कार्यकाल में रियाल ने जो आठ मैच खेले उनमें से उसे केवल चार में ही जीत मिली। टीम के लिये चिंता का विषय है क्योंकि जिदान की कोच के रूप में वापसी के बाद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। रायो ने एड्री इम्बारा के पेनल्टी पर किये गये गोल से जीत दर्ज की। वीएआर के जरिये उसे यह पेनल्टी मिली थी। इस जीत से रायो पर निचले स्तर पर खिसकने का खतरा भी कम हो गया है। 

 

प्रमुख खबरें

भारत के खिलाफ शिकायत करने संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान, कर डाली इतनी सारी शिकायतें

झारखंड और भाजपा का दिल का नाता, PM Modi बोले- कांग्रेस और जेएमएम में लूट तथा भ्रष्टाचार करने की चल रही रेस

Andhra Pradesh Assembly Elections : अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे धर्मावरम के बुनकरों को नई सरकार से है काफी उम्मीद

Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरण