Realme 5 Pro, Realme X और Realme XT पर मिल रहा है डिस्काउंट, जानिए फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2020

Realme Xtra Days सेल में रियरलमी में कई स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये मौका आपके लिए अच्छा है। Realme Sale के दौरान रियलमी एक्स की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। रियलमी एक्सटी की कीमत में 1,000 रुपये तो वहीं रियलमी 5 प्रो 4 जीबी मॉडल की कीमत में भी 1,000 रुपये की कटौती हुई है।

इसे भी पढ़ें: पहला 5G फोन Realme X50 Pro हुआ लॉन्च, इसमें हैं दो सेल्फी कैमरें

Realme X को कम से कम 14,999 रुपये कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प बेचा जा रहा है। 

 

रियलमी एक्सटी के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प का दाम 14,999 रुपये किया गया है। वहीं,  Realme 5 Pro के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प को 1,000 रुपये की छूट के साथ 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

 

आइये जानते हैं सभी फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

 

Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन

- रियलमी 5 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। 

- फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन के साथ आता है।

- रियलमी 5 प्रो में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। 

- फोन 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प के साथ आता है।

- रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए रियलमी 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: जानिए Google Pixel 4a की क्या हैं खूबियां और इसके फीचर्स

Realme X स्पेसिफिकेशन

- Realme X डुअल-सिम (नैनो) रियलमी एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा।

- फोन में 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

- रियलमी एक्स में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। 

- स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है।

- कैमरे की बात करें तो फोन दो रियर कैमरों के साथ आता है। रियर में एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। 

- फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

- फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

- कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: 64 MP क्वाड कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A71, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme XT के स्पेसिफिकेशन

- रियलमी एक्सटी में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन होगा जो कि वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा।

- फोन में एंड्रॉयड 9 पाई में कलरओएस 6 पर चलेगा।

- फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। 

- इस फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट होंगे- 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी। 

- कैमरे की बात करें तो फोन चार रियर कैमरों के साथ आएगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा। दोनों ही 2 मेगापिक्सल के कैमरे का अपर्चर एफ/ 2.4 होगा। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

- फोन के अभी सिर्फ पर्ल ब्लू कलर वेरिएंट का खुलासा हुआ है। कंपनी सिल्वर विंग व्हाइट वेरिएंट भी ला सकती है। 

- फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

प्रमुख खबरें

Interview: कॉन्वेंट नहीं, साक्षा संस्कृति की एक समान शिक्षा के हैं सभी पक्षधर: निशंक

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में लोगों का दिखा पुस्तक प्रेम, 700-800 साल पुरानी किताबों की हुई प्रदर्शनी

कभी रहा शिवसेना का गढ़, आज है AIMIM का मजबूत किला, दिलचस्प हुआ औरंगाबाद का सियासी खेल, उद्धव और शिंदे में आमने-सामने की लड़ाई

Congress ने पंजाब की 4 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट