दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी, जानें प्राइस

By शैव्या शुक्ला | Jun 02, 2021

स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी रीयलमी ने भारत में अपना 5जी स्मार्ट फोन रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने 4के स्मार्ट टीवी भी पेश किया है, जिसमें डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, चीन में यह फोन पिछले महीने से ही उपलब्ध हो गया है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रॉसेसर, एमोलेड डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग, आदि जैसे फीचर्स से लोडेड है यह स्मार्टफोन। इस 5जी फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और 4 जून से इसकी सेल शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: रियलमी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

आइये विस्तार से जानतें हैं रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी के फीचर्स व कीमत के बारे में-


रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी की कीमत

रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी डिवाइस के दो वैरिएंट भारत में पेश किए गए हैं। पहले वैरिएंट 8जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। इसके अलावा फोन का 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपये में मिलेगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है- स्टेरॉयड ब्लैक, मरकरी सिल्वर और मिल्की वे कलर। इस नए स्मार्टफोन की सेल ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट, ऑफलाइन स्टोर व रियलमी की वेबसाइट से 4 जून से शुरू हो जाएगी।


रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी का कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस 5जी मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 एमपी का सोनी आईएमएक्स 682 सेंसर है। इसके अलावा दूसरा कैमरा 8 मेगैपिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा व तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जिसका अपर्चर एफ/2.5 है।


रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी के फीचर्स 

रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी स्मार्टफोन में 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि सुपर ऐमोलेड फुल स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज़ है और यह पंच-होल कटआउट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रॉसेसर के साथ 8जीबी रैम व 12 जीबी रैम मिलती है। स्टोरेज के लिए इसमें 12 8जीबी और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 स्किन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इसे भी पढ़ें: मोटोरोला का सस्ता मॉडल जी 50 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी के स्पेसिफिकेशंस 

रियलमी के इस 5जी फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया़ है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डीवाइस में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्ज़न5.1, जीपीएस/ऐ-जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलता है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए फोन को आईपीएक्स4 की रेटिंग भी मिली हुई है। इसके अलावा, फोन में 4500 एमएएच की बैटरी है जो 50वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में 65 वॉट का चार्जर दिया जाएगा। अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए फोन को डॉल्बी एटमोस और हाई-रेस सर्टिफिकेशन दिया गया है।


- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात