कन्हैया के खिलाफ धमकी से भरा पत्र और पिस्तौल मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2016

कश्मीरी गेट, आईएसबीटी और जेएनयू परिसर के बीच चलने वाली बस में एक देसी पिस्तौल और जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ लिखा धमकी भरा पत्र बरामद हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि यह पत्र उसी व्यक्ति ने लिखा है, जिसने छात्र नेता को फेसबुक पर धमकी दी थी। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस कन्हैया की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रही है। आईएसबीटी और जेएनयू परिसर के बीच चलने वाली इस बस के चालक ने बस में एक लावारिस बैग पड़ा देखकर शोर मचाया था।

 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस बैग के मालिक की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है और कई लोगों से पूछताछ की गई है। पिस्तौल के साथ एक पत्र भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि जेएनयू परिसर में एक विवादित समारोह के चलते देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए कन्हैया और उमर खालिद का सिर धड़ से अलग कर दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि पत्र उसी व्यक्ति ने लिखा है, जिसने फेसबुक पर कुमार को यह कहकर धमकी दी थी कि हथियारों के साथ लोग पहले से ही परिसर में मौजूद हैं और वे उसे किसी भी समय मार डालने के लिए तैयार हैं।

 

कन्हैया को परिसर के अंदर सुरक्षा कवर नहीं मिला है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जब भी कन्हैया परिसर से बाहर जाए, हर बार वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस चौकी को सूचित किया जाए और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए। अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस कन्हैया का सुरक्षा कवर बढ़ा सकती है और जेएनयू क्षेत्र के आसपास निगरानी भी बढ़ाई जा सकती है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा