Recipe Of The Day: टेस्टी और हेल्दी अंजीर हलवा, जानें बनाने का आसान तरीका

By सूर्या मिश्रा | Jan 09, 2023

सर्दियों में गर्मागर्म हलवा खाना सबको पसंद है चाहे गाजर का हलवा हो या मूंग दाल का। मीठा खाने के शौक़ीन लोगों के लिए अंजीर का हलवा एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी खुशबू आपकी भूख को बढ़ा देगी, साथ ही इसमें खूब सारे ड्राई फ्रूट्स का प्रयोग किया जाता है तो यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है, तो चलिए जल्दी से जानते है इसको बनाने का तरीका-   

सामग्री
250 ग्राम- अंजीर रात भर भीगे हुए
हरी इलायची- 3-4
चीनी- पांच बड़े चम्मच
घी- पांच बड़े चम्मच
एक छोटा टुकड़ा दालचीनी
खोया- 300 ग्राम
मिक्स ड्राई फ्रूट्स- आवश्यकता के अनुसार
पानी-  2 कप

इसे भी पढ़ें: उड़द दाल और पालक की मदद से बनाएं टेस्टी वड़ा

विधि  
रात भर भीगे हुए अंजीर को पानी से निकाल कर दरदरा पीस लें,बचे हुए पानी को फेंके नहीं। एक कढ़ाई में घी गर्म करें,इसमें दालचीनी का टुकड़ा और हरी इलायची डाल कर थोड़ी देर चलाएं। अब इसमें पिसा हुआ अंजीर मिलाएं और धीमी आंच पर पकाएं। पांच मिनट तक पकाने के बाद इसमें एक कप पानी मिक्स करें और चलाएं, लगभग तीन से चार मिनट चलाने के बाद इसमें चीनी मिक्स करें कुछ देर चलाएं, अब हलवे में खोया मिक्स करें और अच्छी तरह चलाएं, जब खोया और अंजीर मिक्स हो जाये तो मिक्स ड्राई फ्रूट्स को ऊपर से डालें। टेस्टी और हेल्दी अंजीर का हलवा तैयार है। 

प्रमुख खबरें

इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत नहीं : Islamabad High Court

Marsh की अगुवाई में Australia की T20 World Cup टीम घोषित, स्मिथ , मैकगुर्क को जगह नहीं

Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश

ICC T20 World Cup 2024: भारत के टी20 विश्व कप स्क्वॉड का आईपीएल में कैसा है प्रदर्शन, यहां जानें