Shri Ganesha Ji Ki Chalisa: बुधवार को रोजाना करें गणेश चालीसा का पाठ, दूर होंगी जीवन में आने वाली बाधाएं

By अनन्या मिश्रा | Jun 28, 2025

भगवान शिव और मां गौरी के पुत्र गणेश जी सभी देवों में प्रथम पूजनीय माने जाते हैं। किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरूआत से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, क्योंकि यह अपने भक्तों के सभी विघ्नों को दूर करते हैं। भगवान गणेश की पूजा करने से जातक को सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता है कि जहां पर भगवान श्रीगणेश का वास होता है, वहां पर रिद्ध-सिद्धि और शुभ-लाभ का भी वास होता है।

धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक भगवान गणेश की पूजा-अर्जना करने से जीवन की सभी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं। वहीं हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा को समर्पित होता है। ऐसे में यदि बुधवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है, तो जीवन की सभी समस्याओं और परेशानियों का अंत हो जाता है। वहीं बुधवार को गणेश पूजन के साथ ही गणेश चालीसा का भी पाठ करना चाहिए। इससे जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं। तो आइए जानते हैं गणेश चालीसा के बारे में....

इसे भी पढ़ें: Gyan Ganga: रामचरितमानस- जानिये भाग-23 में क्या क्या हुआ

श्री गणेश जी की चालीसा

दोहा

जय गणपति सदगुणसदन, कविवर बदन कृपाल

विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल

चौपाई

जय जय जय गणपति गणराजू

मंगल भरण करण शुभ काजू

जय गजबदन सदन सुखदाता

विश्व विनायक बुद्घि विधाता

वक्र तुण्ड शुचि शुण्ड सुहावन

तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन

राजत मणि मुक्तन उर माला

स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला

पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं

मोदक भोग सुगन्धित फूलं

सुन्दर पीताम्बर तन साजित

चरण पादुका मुनि मन राजित

धनि शिवसुवन षडानन भ्राता

गौरी ललन विश्व-विख्याता

ऋद्धि-सिद्धि तव चंवर सुधारे

मूषक वाहन सोहत द्घारे

कहौ जन्म शुभ-कथा तुम्हारी

अति शुचि पावन मंगलकारी

एक समय गिरिराज कुमारी

पुत्र हेतु तप कीन्हो भारी

भयो यज्ञ जब पूर्ण अनूपा

तब पहुंच्यो तुम धरि द्घिज रुपा

अतिथि जानि कै गौरि सुखारी

बहुविधि सेवा करी तुम्हारी

अति प्रसन्न है तुम वर दीन्हा

मातु पुत्र हित जो तप कीन्हा

मिलहि पुत्र तुहि, बुद्धि विशाला

बिना गर्भ धारण, यहि काला

गणनायक, गुण ज्ञान निधाना

पूजित प्रथम, रुप भगवाना

अस कहि अन्तर्धान रुप है

पलना पर बालक स्वरुप है

बनि शिशु, रुदन जबहिं तुम ठाना

लखि मुख सुख नहिं गौरि समाना

सकल मगन, सुखमंगल गावहिं

नभ ते सुरन, सुमन वर्षावहिं

शम्भु, उमा, बहु दान लुटावहिं

सुर मुनिजन, सुत देखन आवहिं

लखि अति आनन्द मंगल साजा

देखन भी आये शनि राजा

निज अवगुण गुनि शनि मन माहीं

बालक, देखन चाहत नाहीं

गिरिजा कछु मन भेद बढ़ायो

उत्सव मोर, न शनि तुहि भायो

कहन लगे शनि, मन सकुचाई

का करिहौ, शिशु मोहि दिखाई

नहिं विश्वास, उमा उर भयऊ

शनि सों बालक देखन कहाऊ

पडतहिं, शनि दृग कोण प्रकाशा

बोलक सिर उड़ि गयो अकाशा

गिरिजा गिरीं विकल हुए धरणी

सो दुख दशा गयो नहीं वरणी

हाहाकार मच्यो कैलाशा

शनि कीन्हो लखि सुत को नाशा

तुरत गरुड़ चढ़ि विष्णु सिधायो

काटि चक्र सो गज शिर लाये

बालक के धड़ ऊपर धारयो

प्राण, मंत्र पढ़ि शंकर डारयो

नाम गणेश शम्भु तब कीन्हे

प्रथम पूज्य बुद्धि निधि, वन दीन्हे

बुद्धि परीक्षा जब शिव कीन्हा

पृथ्वी कर प्रदक्षिणा लीन्हा

चले षडानन, भरमि भुलाई

रचे बैठ तुम बुद्घि उपाई

धनि गणेश कहि शिव हिय हरषे

नभ ते सुरन सुमन बहु बरसे

चरण मातु-पितु के धर लीन्हें

तिनके सात प्रदक्षिण कीन्हें

तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई

शेष सहसमुख सकेगाई

मैं मतिहीन मलीन दुखारी

करहुं कौन विधि विनय तुम्हारी

भजत रामसुन्दर प्रभुदासा

जग प्रयाग, ककरा, दुर्वासा

अब प्रभु दया दीन पर कीजै

अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजै

श्री गणेश यह चालीसा

पाठ करै कर ध्यान

नित नव मंगल गृह बसै

लहे जगत सन्मान

दोहा

सम्वत अपन सहस्त्र दश, ऋषि पंचमी दिनेश

पूरण चालीसा भयो, मंगल मूर्ति गणेश

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील