भारत-पाकिस्तान में मेल-मिलाप की प्रक्रिया कश्मीर से शुरू होनी चाहिए: महबूबा मुफ्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2021

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को यह समझना चाहिए कि उपमहाद्वीप में शांति का रास्ता घाटी से होकर जाता है। उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच होने वाले किसी भी मेल-मिलाप की प्रक्रिया में कश्मीर एवं कश्मीरियों को आगे रखा जाना चाहिए। मुफ्ती की यह टिप्पणी पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बयान के बाद आई है। बाजवा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दोनों देशों को ‘अतीत को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए।’’ उन्होंने कहा था कि दोनों पड़ोसियों के बीच शांति से दक्षिण एवं मध्य एशिया क्षेत्र में क्षमताओं के दोहन में मदद मिलेगी। कुलगाम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों की कोई भी पहल लंबे समय से लंबित जम्मू-कश्मीर के लोगों की मांगों को पूरी करने में सहायक होगी। पीडीपी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान को सकारात्मक बताया।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress