एल्युमीनियम उद्योग लागत कम करे और उत्पादन बढ़ाएँ: खनन सचिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2019

भुवनेश्वर। केंद्रीय खान सचिव अनिल मुकीम ने बृहस्पतिवार को कहा कि घरेलू एल्युमीनियम उद्योग को वैश्विक बाजार में नरमी से निपटने के लिए लागत में कमी तथा उत्पादन में वृद्धि करना जरूरी है। मुकीम ने यहां एल्यूमीनियम पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईएनसीएएल) 2019 के उद्घाटन के मौके पर कहा, अंतरराष्ट्रीय एल्यूमीनियम बाजार में लगातार गिरावट तथा उत्पादन की बढ़ती लागत, चिंता का विषय बने हुए हैं।

इसे भी पढ़ें- पीयूष गोयल की दरियादिली, कारनोट पुरस्कार में मिले 18 लाख रुपये दान में दिए

यह कहते हुए कि लागत में कमी पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, मुकीम ने कहा कि चूंकि उत्पादन लागत का 40 प्रतिशत हिस्सा बिजली का है, इसलिए ऊर्जा खपत में कटौती करना एल्यूमीनियम क्षेत्र को प्रतिस्पर्धी बनाने की कुंजी है। भारत लगभग 34 लाख टन एल्यूमीनियम का उत्पादन करता है और यहां लगभग 36 लाख टन का उपभोग किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- वित्त वर्ष 2017-18 की जीडीपी वृद्धि दर संशोधित होकर 7.2 प्रतिशत पर पहुंची

उन्होंने कहा कि देश में यह मांग अगले पांच साल में दोगुनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 3.8 अरब टन के बॉक्साइट का समृद्ध भंडार है और इसका केवल 17 प्रतिशत ही खोजा गया है, और यही स्थिति अन्वेषण के लिए बड़े अवसर प्रदान करता है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America