लीबिया के निकट शरणार्थियों की एक नौका पलटी, 17 लोगों की मौत की आशंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2021

काहिरा। लीबिया के निकट शरणार्थियों की एक नौका पलटने से उसमें सवार 17 लोगों की मौत की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र में प्रवासी मामलों की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन’ की प्रवक्ता सफा मसेहली ने सोमवार को बताया कि यह हादसा पश्चिमी शहर जुवारा में रविवार रात हुआ।

इसे भी पढ़ें: लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है भाजपा : अखिलेश यादव

रबर की एक नौका में 70 लोग सवार थे और लीबिया तटरक्षकों ने मिस्र के 51 लोगों का बचा लिया है। एक शव बरामद हुआ है और अन्य 16 लोग लापता है, जिनके डूबने की आशंका है। लीबिया में पिछले महीने भी दो नौका हादसे हुए थे, जिनमें करीब 80 लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं,इस साल 22 अप्रैल को सबसे भयावह नौका दुर्घटना हुई थी, जिसमें 130 लोग डूब गए थे।

प्रमुख खबरें

मुखर्जी, उपाध्याय और अटल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी : Yogi Adityanath

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की