मणिपुर के संबंध में द्रमुक नेता ए. राजा की टिप्पणी से विवाद पैदा हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2023

द्रमुक नेता ए. राजा ने मणिपुर में स्थिति से निपटने के भारत सरकार के तौर-तरीके की कथित आलोचना करने संबंधी यूरोपीय संसद के प्रस्ताव का सोमवार को जिक्र किया, जिससे विवाद पैदा हो गया और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने की मांग की।

राजा ने ‘संसद के 75 वर्ष’ विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए मणिपुर में स्थिति के मुद्दे का उल्लेख किया, जहां तीन मई से जातीय हिंसा जारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजा ने कहा, ‘‘यूरोपीय संघ में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा हुई और यूरोपीय संघ ने सरकार की गतिविधियों की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।’’

केंद्रीय मंत्री गोयल के अलावा, भाजपा सदस्य निशिकांत दुबे और रविशंकर प्रसाद ने भी राजा द्वारा यूरोपीय संसद के प्रस्ताव के संदर्भ में मणिपुर मुद्दा उठाने पर आपत्ति जताई।

इस पर वाणिज्य मंत्री गोयल ने आपत्ति जताई और कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ सदस्य तुच्छ राजनीति में लिप्त हैं और कुछ फायदे हासिल करने के लिए चर्चा के स्तर को गिरा रहे हैं। मैं भारत की निंदा करने वाली इन टिप्पणियों को सदन के रिकॉर्ड से हटाने का अनुरोध करता हूं।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राजा पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वह सनातन धर्म पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे।

प्रमुख खबरें

ठंड में रूम हीटर से जानलेवा खतरा! इन 5 सेफ्टी फीचर्स से बचाएं परिवार को, जानें क्यों हैं जरूरी

70 करोड़ की लागत से बनी आमिर खान की इस फिल्म ने दुनिया भर में लूटी वाहवाही, बॉक्स ऑफिस में कमाए थे 2,070 करोड़ रूपये

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी विधानसभा चुनावों में कौन मारेगा बाजी?

Tu Meri Main Tera Collection | तू मेरी मैं तेरा की धीमी शुरुआत! मल्टी-स्टारर क्लैश में कार्तिक-अनन्या की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी