सर्जिकल स्ट्राइक के बावजूद पाक है कि मानता नहीं: अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2019

होसपेट (कर्नाटक)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 39 जवानों के शहीद होने पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक और अपना तरीका सुधारने के लिए कहे जाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी गतिविधियां लगातार जारी रखे हुये है।

 

यहां बुद्धिजीवियों की एक बैठक को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमारे सुरक्षा बलों पर हमला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान को अपना तरीका बदलने की याद दिलाई थी लेकिन वह अपनी गतिविधियां लगातार जारी रखे हुये है।’’ 


यह भी पढ़ें: कश्मीर में अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 44 जवान शहीद

 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गये।

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis