उत्तर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस अभियान चलेगा 31 मई तक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2025

उत्तर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरे प्रदेश में व्यापक खाद्य पंजीयन एवं लाइसेंस अभियान चला रहा है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बयान में कहा गया है कि यह अभियान अप्रैल के पहले सप्ताह से चल रहा है, और इसे 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसमें कहा गया है किइसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी फूड रेस्टोरेंट, खाद्य व्यापारियों और संबंधित व्यवसायों को खाद्य सुरक्षा मानकों के तहत पंजीयन और लाइसेंसिंग प्रक्रिया से जोड़ना है, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा