जियो के ऐसे प्लान जहां प्रत्येक दिन 3GB डाटा मिलता है

By मिथिलेश कुमार सिंह | Dec 21, 2020

जियो की सफलता की कहानी किसी परीकथा माफिक है। यूं यह कथा ना होकर हकीकत बन चुका है। दुनिया भर में मोबाइल डाटा की जितनी कम कीमत भारत में है. उतनी कम कीमत विश्व में अन्यत्र नहीं। यह रिलायंस जियो की वजह से ही संभव हो सका है। 


रिलायंस जियो ने देखते देखते 4 साल के कम समय में ही 40 करोड़ उपभोक्ता जुटाकर भारत की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी बनने का तमगा हासिल कर दिखलाया है। जाहिर तौर पर इसमें कस्टमर को दी जाने वाली सुविधाएं सबसे बड़ी भूमिका में रही हैं। रिलायंस हमेशा से ही इस तरह के प्लान कस्टमर्स के सामने लाता रहा है, जो न केवल कस्टमर की जिंदगी आसान बनाते हैं, बल्कि उसे अव्वल दर्जे की सुविधाएं भी देते हैं।

इसे भी पढ़ें: Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए यह शब्द, जानिए ट्रेंडिंग लिस्ट

इसी क्रम में हम बात करेंगे उन प्लान्स की, जहाँ रोज आपको 3 gb डाटा मिलता है। आइए जानते हैं...


349 का प्लान

जियो का यह बेहद पॉपुलर प्लान है और इसकी वैलिडिटी कुल 28 दिन की है। इसमें प्रत्येक दिन आप 3GB डाटा यूज़ कर सकते हैं, मतलब टोटल 28 दिन में 84 जीबी डाटा आप को मिलता है। जियो से जियो पर जितनी मर्जी उतनी, अर्थात अनलिमिटेड कॉल कीजिए, तो जियो सिम से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक बात करने की सुविधा मिलती है। मतलब आपकी आवश्यकता से कहीं अधिक!


शायद ही कोई महीने में इतनी कॉल कर पाए। बहरहाल इस प्लान में प्रत्येक दिन आप 100 मैसेज भेज सकते हैं।


401 का प्लान

यह भी काफी पॉपुलर प्लान है। इसमें भी वैलिडिटी 28 दिन की ही रहती है और प्रत्येक दिन 3GB डाटा ही मिलता है, लेकिन इसमें आपको कुल महीने में 6gb का एक्स्ट्रा डाटा भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें: कितने तरह के होते हैं डिजिटल पेमेंट्स, क्या-क्या बरतें सावधानी

मतलब 84 में अगर 6 जोड़ें तो 90 जीबी का कुल डाटा आपको मिलता है। इसमें रोज 100 मैसेज के अलावा दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए आपको 1000 मिनट दिए जाते हैं। इतना ही नहीं, आपको डिज्नी + हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के तहत मिलता है। जाहिर तौर पर यह एक खास आकर्षण है, जिसे आप अवश्य ही लेना चाहेंगे।


999 का प्लान

जियो में यह भी काफी पॉपुलर प्लान है। 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रत्येक दिन आपको 3GB का डाटा मिलता है।

मतलब 84 दिन में कुल 252 जीबी का डाटा आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस प्लान में भी जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल, तो जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए आपको कुल 3000 मिनट मिलते हैं, मतलब 28 दिन के हिसाब से देखें तो तकरीबन 1000 मिनट।

प्रत्येक दिन आप इस प्लान में भी 100 मैसेज फ्री भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कीबोर्ड का विंडोज Key है बड़े काम का, जानें इसकी खासियत

हालांकि जब डाटा इतना सस्ता हो और इतना हाई स्पीड का प्लान हो तो मैसेज भेजने की बजाय इंटरनेट से व्हाट्सएप यूज करना लोगों को कहीं ज्यादा सूट करता है।


बहरहाल, आप समझ गए होंगे कि क्यों ना इस जियो के पीछे लोग दीवाने हैं। जाहिर तौर पर रिलायंस की सर्विस दूसरे नेटवर्क प्रोवाइडर्स से कहीं आगे खड़ी नजर आती है।


- मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

एक्शन ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे Vijay Deverakonda, निर्देशक रवि किरण कोला के साथ किया बड़ा सहयोग

आप ढोकला, डोसा खाइए, हम क्या खाएंगे, येआप तय नहीं कर सकते, नदिया में ममता का बीजेपी पर तीखा प्रहार

Amethi LokSabha Seat: गांधी परिवार की बेवफाई का शिकार तो नहीं हो गये किशोरी लाल शर्मा

ममता बनर्जी संदेशखाली के पाप को दबाने की कर रही कोशिश, TMC के वीडियो पर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने उठाए सवाल