By रितिका कमठान | May 29, 2025
रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी वाराणसी पहुंचे थे। वाराणसी पहुंचने के बाद उन्होंने भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। यहां उन्होंने सबसे पहले विधि विधान के साथ पूजा की।
आकाश अंबानी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर में दान भी किया है। जानकारी के मुताबिक बाबा विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने एक करोड़ रुपये का दान किया है। उन्होंने ये दान एक चेक के जरिए किया है। मंदिर में दर्शन करने के बाद आकाश अंबानी दशास्वमेध घाट पहुंचे। यहां उन्होंने विधि विधान से गंगा मां की पूजा अर्चना की है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने बताया कि बुधवार की रात को आकाश अंबानी ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा श्री काशी विश्वनाथ का विधिवत दर्शन पूजन किया।
बाबा के दरबार में आकाश अंबानी
बता दें कि गंगा आरती के आयोजकों ने आकाश अंबानी को अंगवस्त्र भेंट किया। इसके साथ ही उन्हें प्रसाद भी दिया गया। आकाश अंबानी ने कहा कि गंगा आरती में उन्होंने हिस्सा लिया। गंगा आरती देखकर उन्हें बेहद आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि वो अपने परिवार के साथ भी काशी आना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि काशी में आने के बाद उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा महसूस हुई है।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के उपरांत आकाश अंबानी दशाश्वमेध घाट पहुंचे। जहां गंगा सेवा निधि के अर्चकों ने उन्हें वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा का पूजन कराया। इस दौरान गंगा सेवा निति के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, और सचिव हनुमान यादव ने आकाश अंबानी को अंग वस्त्र, प्रसाद और स्मृति चिह्न भेंट किया।