रिलायंस जियो की मुफ्त कॉल से हुआ ‘नेटवर्क जाम’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2016

मौजूदा दूरसंचार कंपनियों- भारती एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया ने नेटवर्क पर मौजूदा भीड़भड़ाके या कंजेशन के लिए नयी कंपनी रिलायंस जियो द्वारा नि:शुल्क वायस कॉल को जिम्मेदार बताया है। उल्लेखनीय है कि दूरसंचार नियामक ट्राई ने इन कंपनियों से कॉल नहीं लगने या काल विफल रहने की ऊंची दर का कारण बताने को कहा था। ट्राई ने इन कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे।

 

सूत्रों ने कहा कि ट्राई कंपनियों के जवाबों का अध्ययन कर रहा है और इस बारे में कोई फैसला सप्ताह भर में किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'ट्राई को भारती एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया सेल्यूलर से जवाब मिल गया है। अपने जवाब में इन कंपनियों ने कहा है कि रिलायंस जियो द्वारा मुफ्त वायस काल से ग्राहक ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं और इंटरकनेक्शन प्वाइंट पर ट्रैफिक बढ़ गया है।’ हालांकि उक्त तीनों कंपनियों ने इस बारे में ईमेल का जवाब देने से इनकार किया।

 

उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने सितंबर के पहले सप्ताह में अपनी 4जी सेवाओं की शुरुआत की। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए वायस कॉल हमेशा के लिए मुफ्त रखने की घोषणा की है। जियो का आरोप है कि मौजूदा कंपनियां उसे पर्याप्त इंटरकनेक्शन प्वाइंट उपलब्ध नहीं करवा रहीं जिस कारण उसके ग्राहकों की काल विफल हो रही हैं।

 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव