Reliance Jio ने पेश किया 'Diwali Dhamaka' ऑफर, 1 साल तक मुफ्त एयरफाइबर सब्सक्रिप्शन मिलेगा

By रितिका कमठान | Sep 19, 2024

दिवाली आने में कुछ ही दिन शेष बचे है। दिवाली को देखते हुए अब कंपनियों ने अलग अलग ऑफर निकालने शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में अब रिलायंस जियो ने जियोएयरफाइबर के लिए नया ऑफर पेश किया है। इसके तहत नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों को एक साल की मुफ्त सदस्यता का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इस ऑफर में या तो रिलायंस डिजिटल स्टोर्स से खरीदारी करनी होगी या फिर विशेष रिचार्ज प्लान चुनना होगा।

 

नए ग्राहक ऑफर

नए जियो एयर फाइबर ग्राहक निम्नलिखित तरीकों से एक वर्ष की निःशुल्क सदस्यता का लाभ उठा सकते हैं: रिलायंस डिजिटल पर खरीदारी: किसी भी रिलायंस डिजिटल या मायजियो स्टोर से स्मार्टफोन, घरेलू उपकरण या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उत्पादों पर 20,000 रुपये या उससे अधिक की खरीदारी करना। विशेष दिवाली योजना भी पेश की गई है जिसके तहत तीन महीने की दिवाली योजना के साथ नया एयरफाइबर कनेक्शन चुनने की सुविधा मिलेगी, जिसकी कीमत 2,222 रुपये है।

 

मौजूदा ग्राहक ऑफर में जियो एयर फाइबर के ग्राहक भी 2,222 रुपये की कीमत वाले विशेष तीन महीने के दिवाली प्लान के साथ रिचार्ज करके एक साल तक मुफ़्त का आनंद ले सकते हैं। वहीं सफल रिचार्ज या नए कनेक्शन पर, ग्राहकों को हर महीने 12 कूपन मिलेंगे, जो उनके सक्रिय एयरफाइबर प्लान के मूल्य के बराबर होंगे। नवंबर 2024 और अक्टूबर 2025 के बीच वैध ये कूपन, 15,000 रुपये से अधिक की इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदारी के लिए रिलायंस डिजिटल, माय जियो, जियोपॉइंट या जियोमार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर पर 30 दिनों के भीतर भुनाए जा सकते हैं।

 

जियो ने पेश किए ये भी ऑफर्स

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपनी आठवीं सालगिरह का जश्न स्पेशल रिचार्ज प्लान के साथ मनाया, जिसमें ज़ोमैटो गोल्ड मेंबरशिप, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और ई-कॉमर्स वाउचर शामिल थे। 8 सितंबर तक वैध ये ऑफर 899 रुपये और 999 रुपये के तिमाही रिचार्ज प्लान पर लागू थे।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत