जियो ने 309 रुपये के प्लान की वैधता घटाई, नया पैक पेश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2017

दूरसंचार क्षेत्र की नई कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 309 रुपये के प्लान के तहत वैधता अवधि तथा डेटा पेशकश में कमी की है। इसके अलावा कंपनी ने दो नए शुल्क प्लान पेश किए हैं। इनमें एक प्लान में 84 दिन के लिए 84 जीबी डेटा 399 रुपये में दिया जाएगा। कंपनी की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है। यह कदम जियो के धन धना धन पेशकश के 9 जुलाई को अधिकतम 90 दिन की प्रचार की अवधि पर पहुंचने के बाद उठाया गया है। यह पेशकश 11 अप्रैल को शुरू की गई थी।

 

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार जियो अब 309 रुपये में 56 दिन के लिए 56 जीबी डेटा की पेशकश करेगी। इसका सीधा मतलब है कि कंपनी के प्रीपेड ग्राहकों को एक जीबी डेटा रोज मिलेगा। इससे पहले तक इस प्लान की वैधता 84 दिन की थी। इसमें प्रतिदिन एक जीबी डेटा दिया जा रहा था। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने अपनी हालिया रपट में कहा है कि जियो अब रियायतों में कटौती कर रही है। यह भारती एयरटेल और भारतीय दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम होगा।

 

जियो ने अपने प्राइम सदस्यों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान 349 रुपये और 399 रुपये पेश किए हैं। 349 रुपये के प्लान के तहत ग्राहकों को 56 दिन में 20 जीबी डेटा की पेशकश की गई है। वहीं 399 रुपये में उन्हें 84 दिन में 84 जीबी डेटा मिलेगा। पोस्टपेड ग्राहकों के लिए जियो ने 399 रुपये का प्लान पेश किया है। इसमें तीन माह की वैधता के साथ 90 जीबी डेटा मिलेगा।

प्रमुख खबरें

Numerology Tips: मूलांक 8 वाले 30 के बाद बनते हैं करोड़पति, ये है शनि की विशेष कृपा का कारण

युद्ध की तैयारी में लगे युनूस? बांग्लादेश ने तुर्किए से लिया हथियार, भारत अब करेगा तगड़ा इलाज!

Year Ender 2025: सोना-चांदी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, क्या 2026 में भी कायम रहेगी ये बादशाहत?

10 परमाणु मिसाइल तान दिए, पुतिन के घर पर अटैक के बाद रूस ने उठा लिया बड़ा कदम