निसर्ग के प्रभाव से मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में हुई बारिश, गर्मी से लोगों को राहत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2020

भोपाल। निसर्ग तूफान के प्रभाव से मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में बृहस्पतिवार सुबह तेज बारिश हुयी। इससे साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने से बुधवार रात से ही लोगों को गर्मी से राहत मिली। भोपाल स्थित भारत मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर और चंबल संभाग के हिस्सों को छोड़कर निसर्ग के प्रभाव के कारण प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हुई। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 46 जिलों में बारिश हुई है। उन्होंने बताया किमौसम के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम मध्यप्रदेश के इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही तेज बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की भी संभावना है। इस बीच, बुधवार रात से बारिश और हवाओं ने लगभग पूरे प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत दी है। पूरे प्रदेश में आसमान पर बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!