शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाना सभी के हित में: शाहनवाज हुसैन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाये जाने का स्वागत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए उस स्थान से प्रदर्शनकारियों को हटाया जाना सभी के हित में था। दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली में लाकडाउन के बीच मंगलवार सुबह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग एवं अन्य स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटा दिया।

भाजपा प्रवक्ता ने प्रदर्शन को आधारहीन बताते हुए कहा, ‘‘सीएए किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं है बल्कि यह पड़ोसी देशों में प्रताड़ना का सामना करने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने वाला है। यह किसी भारतीय की नागरिकता नहीं लेता है।’’ हुसैन ने कहा कि प्रारंभ से ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के बारे में लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर इन कठिन परिस्थितयों में मानवता को एकजुट रहने की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला

दुश्मन पर कड़ा आघात करने के लिए नई रणनीति, सेना ने विशेष सैन्य ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने शामिल किए!

Shri Mata Vaishno Devi Sangarsh Samiti ने Muslim Students के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और तेज किया

G Ram G Bill पर बोले शिवराज सिंह चौहान, गांधी जी के सपने को पूरा करेगा विधेयक, 125 दिन रोजगार की गारंटी