119 शवों को एक साथ दफनाने पर अधिकारियों को फटकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2016

मेक्सिको सिटी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने वर्ष 2014 में 119 शवों को दो कब्रों में दफनाने को लेकर मध्य मेक्सिको के अधिकारियों को फटकार लगाई है। आयोग ने गुरुवार को मोरेलोस के अभियोजक कार्यालय को शवों को ‘सम्मानजनक’ तरीके से ‘नहीं’ दफनाने के लिए पीड़ित परिवारों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के आदेश जारी किये। जिन शवों की पहचान न हो सकी हो और जिन पर किसी ने दावा न किया हो, कानून ऐसे शवों को दफनाने की इजाजत अधिकारियों को देता है..लेकिन आयोग ने कहा कि इस मामले में शवों के साथ किया गया व्यवहार ‘अनियमित’ था और यह प्रोटोकॉल का पालन करने में विफल रहा।

 

इस घटना से मेक्सिको के लोगों में बहुत नाराजगी है। यहां नशा तस्करों के बीच एक दशक के युद्ध में करीब 28,000 लोग गायब हो गये हैं, और उनके परिजन अपने बेहद बेसब्री के साथ अपने लोगों को ढूंढ रहे हैं। सरकारी मानवाधिकार आयोग ने मोरेलोस राज्य की सरकार को चार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के आदेश दिये हैं। ये वे परिवार हैं, जिनके द्वारा अपने प्रियजन की पहचान किए जाने के बावजूद उन्हें दफना दिया गया था। सभी शवों को मई में दफना दिए जाने के बाद लापता लोगों के रिश्तेदारों और गैर-सरकारी संगठनों के अनुरोध पर सिर्फ 21 शवों की पहचान की गई थी। मानवाधिकार संस्था ने कहा कि अन्य शवों की पहचान मुश्किल होगी क्योंकि शवों का रख रखाव बहुत खराब ढंग से किया गया था। आयोग के एक अधिकारी एनरीके गुआडर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘किसी भी व्यक्ति के अवशेषों का रखरखाव सम्मान के साथ किया जाना चाहिए और मरने वाले व्यक्ति की मौत की परिस्थितियों और स्थितियों का पता अधिकारियों द्वारा लगाया जाना चाहिए।’’ मुर्दाघरों में अत्यधिक भीड़ के कारण इन शवों को साझा कब्रों में दफना दिया गया था।

 

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई