PM से चक्रवात प्रभावित सभी राज्यों के लिए आर्थिक सहायता देने का अनुरोध करूंगा: आठवले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2021

पणजी। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चक्रवात ताउते के चलते प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में आए इस चक्रवात के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में जानमाल की हानि हुई। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने वास्को शहर में संवाददाताओं से कहा, चक्रवात से प्रभावित गुजरात का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री ने राज्य के लिए 1,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है। 

 

इसे भी पढ़ें: मैं कम से कम जमीन पर जाकर हालात का जायजा तो ले रहा हूं न कि हेलीकॉप्टर में : ठाकरे 

हालांकि, उन्होंने अन्य राज्यों को भी अपने वहां हुई हानि का आकलन करने और अपने दावे को केंद्र को सौंपने को कहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए चक्रवात प्रभावित कोंकण क्षेत्र का दौरा किया, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फसल का नुकसान होने के चलते प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 50,000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

प्रमुख खबरें

सुप्रिया की जीत से संसद में मोदी के लिए एक सांसद का समर्थन कम हो जाएगा : Sharad Pawar

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

Chhattisgarh के ‘शराब घोटाला’ मामले में नोएडा के कारोबारी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया

Delhi Police Headquarters को बम होने का संदेश भेजने के आरोप में नाबालिग को पकड़ा गया