सीबीएफसी से दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 को प्रमाणन न देने का अनुरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2025

फिल्म उद्योग जगत के नामी संगठन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने बुधवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म सरदारजी 3 का प्रमाणन रोकने का आग्रह किया।

एफडब्ल्यूआईसीई का आरोप है कि दिलजीत की फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों ने अभिनय किया है। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के मद्देनजर दो दिन पहले इस बात की अटकलें तेज हो गईं कि पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर अब दिलजीत की पंजाबी फिल्म में नजर आएंगी या नहीं।

सीबीएफसी अध्यक्ष प्रसून जोशी को भेजे गए एक पत्र में एफडब्ल्यूआईसीई ने फिल्म प्रमाणन संस्था से अनुरोध किया कि वह दोसांझ अभिनीत फिल्म को प्रमाण पत्र देने से परहेज करे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकार हानिया, नासिर चिन्योती, डैनियल खावर और सलीम अलबेला ने काम किया है।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज