जो आदिवासी धर्म बदलेगा उससे आरक्षण वापस...भाजपा नेता चंपई सोरेन ने की मांग

By अभिनय आकाश | Apr 18, 2025

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चंपई सोरेन ने विवादित बयान देते हुए उन आदिवासी व्यक्तियों के लिए आरक्षण लाभ वापस लेने की मांग की है, जिन्होंने या तो दूसरा धर्म अपना लिया है या अपने समुदाय से बाहर शादी कर ली है। उनकी यह टिप्पणी बोकारो जिले के बालीडीह के जाहेरगढ़ में सरहुल/बहा मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आई। अपने भाषण के दौरान सोरेन ने अन्य धर्मों को अपनाने वाले आदिवासियों के लिए आरक्षण लाभ जारी रखने का कड़ा विरोध किया, उनका तर्क था कि ऐसी प्रथाएँ स्वदेशी समुदायों की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को खतरे में डाल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समुदाय से बाहर शादी करने वाली आदिवासी महिलाओं को अब आरक्षण सुविधाओं का हकदार नहीं होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: 'मुसलमान धैर्य दिखा रहे हैं...', वक्फ विरोध के बीच झारखंड के मंत्री की चेतावनी, BJP ने बताया सीरियल अपराधी

संभावित सांस्कृतिक विलुप्ति की चेतावनी देते हुए चंपई सोरेन ने आदिवासी आबादी से "जागने" और अपनी परंपराओं और धार्मिक प्रथाओं की रक्षा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर हम अभी नहीं जागे, तो हमारे जाहेरस्थान, सरना स्थल और देशावली हमारे स्वदेशी धर्म के पवित्र स्थलों पर प्रार्थना करने वाला कोई नहीं बचेगा। सोरेन ने इस बात पर जोर दिया कि आरक्षण प्रणाली में धर्मांतरित या अंतर्जातीय विवाह करने वाले आदिवासियों को लगातार शामिल करने से धीरे-धीरे आदिवासी आबादी की मूल पहचान मिट जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: Murshidabad की हिंसा से उपजा सवाल- 2025 में ये हाल है तो 2050 में हिंदुओं का क्या होगा?

पूर्व मुख्यमंत्री ने संथाल परगना में बिगड़ती स्थिति पर भी चिंता जताई और दावा किया कि आदिवासी दो तरफ से खतरे में हैं। धर्मांतरित व्यक्ति आरक्षित सीटों पर कब्जा कर रहे हैं और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए कथित तौर पर आदिवासी जमीन हड़प रहे हैं। सोरेन के अनुसार, ये घुसपैठिए न केवल आदिवासी महिलाओं से शादी कर रहे हैं, बल्कि स्थानीय शासन व्यवस्था में भी हेरफेर कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा

FII की रिकॉर्ड बिकवाली के बावजूद भारतीय शेयर बाजार क्यों टिके हुए हैं

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई