अब रेशमा ने लगायी तीन तलाक खत्म करने गुहार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2017

सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। रेशमा नामक महिला ने तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाई है। सहारनपुर के बेहट अड्डा क्षेत्र के गंगोत्री विहार की रहने वाली रेशमा की शादी वर्ष 2010 मे देहरादून में हुई थी। रेशमा के पति के पड़ोस में ही रहने वाली किसी युवती से अवैध सम्बध थे। इन सम्बधों का रेशमा ने विरोध किया तो उसके पति ने उसे उसके मायके भेज दिया और फोन पर ही उसे तलाक दे दिया।

 

रेशमा गुरुवार को सहारनपुर जिले के कस्बा नानौता में शगुफ्ता से मिलने जिला चिकित्सालय आई थी। शगुफ्ता दो पुत्रियों की मां है और तीन माह की गर्भवती होने पर उसके पति ने तो तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया और उसका गर्भ गिराने के लिये शगुफ्ता के पेट पर पैर मारा। जिला चिकित्सालय मे शगुफ्ता का आखिर गर्भपात हो गया। जिला चिकित्सालय में ही रेशमा ने पत्रकारों को अपनी पीड़ा बताई और मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से तीन तलाक को शीघ्र समाप्त कर समान नागरिक संहिता लागू कराने की मांग की ताकि हजारों महिलाओं व नवविवाहिताओं का जीवन उसकी तरह बर्बाद न हो सके।

 

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा