मुंबई की हीरानंदानी हाउसिंग सोसाइटी में 'वैक्सीन घोटाले' का शक, 390 लोगों से ऐंठे गए 5 लाख रुपए !

By अनुराग गुप्ता | Jun 16, 2021

मुंबई। कोरोना वायरस नामक दुश्मन को हराने के लिए 'कोरोना वैक्सीन' सबसे बड़ा हथियार है। इतना ही नहीं सरकार भी लगातार देशवासियों से अपील कर रही है कि अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। लेकिन क्या हो अगर आपके साथ वैक्सीन के नाम पर फर्जीवाड़ा हो जाए ? दरअसल, मुंबई के कांदीवली इलाके की एक हाउसिंग सोसायटी ने लोगों ने खुद के 'वैक्सीन घोटाला' का शिकार होने का दावा किया है। 

इसे भी पढ़ें: भोपाल अनलॉक के बाद बाजारों में लग रहा है लंबा जाम, नहीं हो रहा है कोरोना गाइडलाइन का पालन 

हीरानंदानी हाउसिंग सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें फर्जी कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। इस सोसाइटी में रहने वाले 390 लोगों ने सोसाइटी परिषद पर लगे एक कैंप में 'कोविडशील्ड' लगावाई। हालांकि इनमें से किसी में भी वैक्सीनेशन के बाद साइडइफेक्ट नहीं देखे गए। जिसके बाद शंका हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउसिंग सोसाइटी के एक शख्स ने बताया कि खुद को कोकिलाबेन अस्पताल का कर्मचारी बताने वाले एक शख्स ने कैंप लगाया था। जिसमें प्रति वैक्सीन डोज 1,260 रुपए वसूल किया। इतना ही नहीं वैक्सीन लगवाने के बाद हममे से किसी भी शख्स के पास मैसेज नहीं आया और तो और वैक्सीन लगवाते वक्त हमें फोटो क्लिक करने की अनुमति भी नहीं दी गई। 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश सरकार का अहम फैसला, पाकिस्तानी नागरिकों का किया जाएंगा वैक्सीनेशन 

बताया जा रहा है कि सोसाइटी के 390 लोगों से 1,260 रुपए के प्रति डोज के हिसाब से पैसे वसूले गए। जिसका मतलब है कि तकरीबन 5 लाख रुपए वैक्सीन के नाम पर लिया गया। इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस के सूत्र ने बताया कि हीरानंदानी सोसाइटी में हुए वैक्सीनेशन की जांच जारी है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप