गढ़चिरौली से दो हाथियों के ताडोबा अभयारण्य में घुसने पर प्रतिक्रिया दल और ड्रोन तैनात किए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2025

महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) में गढ़चिरौली जिले से घुसे दो हाथियों पर ड्रोन और अन्य उपकरणों की मदद से नजर रखी जा रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

टीएटीआर के क्षेत्रीय निदेशक प्रभु नाथ शुक्ला ने शनिवार को बताया कि दोनों हाथी 30 मई को हुमा नदी पार कर ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य के बफर क्षेत्र के कुकड़हेती गांव में घुस गए, जहां से वे कंपार्टमेंट 808, 270ए और 270बी में चले गए।

उन्होंने कहा, ‘‘30 मई की रात तक उनके पदचिह्नों से पता चला कि वे कंपार्टमेंट 319 के माध्यम से मुख्य क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे। उन पर नजर रखने के लिए हमने प्राथमिक प्रतिक्रिया दलों और पारिस्थितिकी विकास समितियों को तैनात किया है। इन दलों को रात में देखने में मदद करने वाले उपकरण, ड्रोन और जरूरत पड़ने पर हाथियों को पीछे हटाने के लिए जरूरी सामग्री मुहैया कराई गई है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘वन कर्मियों को गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ऊंचे स्थानों पर तैनात किया गया है। ग्रामीणों से एहतियात बरतने और जंगल में अकेले नहीं घूमने को कहा गया है। उन्हें खुले में नहीं सोने का निर्देश दिया गया है। बचाव दल और विशेष बाघ संरक्षण बल के कर्मचारी हाथियों का पीछा कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील