रेस्टोरेंट और दुकानदारों को बताना होगा कि मीट हलाल है या झटका, NDMC ने पास किया प्रस्ताव

By अंकित सिंह | Mar 31, 2021

उत्तरी दिल्ली के रेस्टोरेंट और दुकानों को अब अनिवार्य रूप से यह बताना होगा कि जो मांस वह बेच रहे हैं या फिर परोस रहे हैं वह झटका है या फिर हलाल है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने कहा कि हिन्दू और सिख धर्म में हलाल ​मीट खाना निषेध है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में जितने रेस्टोरेंट, होटल और ढाबे हैं वहां ये लिखना अनिवार्य है कि मीट हलाल है या झटका है इससे लोगों की धार्मिक आस्था पर चोट नहीं पहुंचेगी। इस नियम को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने मंगलवार को एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके मुताबिक अब दुकानदारों या फिर रेस्टोरेंट्स वालों को यह बताना होगा कि जो मीट या मांस वह बेच रहे हैं या परोस रहे हैं वह झटका है या फिर हलाल है। आपको बता दें कि उत्तरी दिल्ली में नॉनवेज खाने के लिए कई इलाके बहुत ही मशहूर है जिसमें चांदनी चौक, दरियागंज और कश्मीरी गेट आते है। आपको यह भी बता दें कि जब जानवर की गर्दन को तेज धार वाले चाकू से रेता जाता है तो उसे हलाल कहते है। जबकि झटका में एक बार में ही जानवर के सिर को धड़ से अलग कर दिया जाता है। 

प्रमुख खबरें

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना