कूड़ा हटाने के विवाद को लेकर रिटायर्ड जीएम की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016

कानपुर। कानपुर के कल्याणपुर इलाके में कूड़ा हटाने को लेकर हुये विवाद में एक पड़ोसी ने स्पिनिंग मिल के रिटायर्ड जनरल मैनेजर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी व्यक्ति एलआईसी एजेंट बताया जाता है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल्याणपुर के इंदिरानगर में रहने वाले कपिल मुनि मिश्रा यूपी स्पिनिंग एंड टेक्स्टाइल कारपोरेशन में जीएम थे और 10 साल पहले वीआरएस लेकर रिटायरमेंट की जिंदगी गुजार रहे थे। वह मोहल्ले में समाज सेवा करते थे और सफाई आदि के काम को भी पूरी तत्परता से निभाते थे।

 

मंगलवार देर शाम वह अपनी कालोनी के आसपास पड़े कूड़े को मजदूरों से हटवा रहे थे तभी मोहल्ले में रहने वाले एलआईसी एजेंट प्रफुल्ल गुप्ता की उनसे बहस हो गयी। यह बहस और लड़ाई झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रफुल्ल ने कथित रूप से उन पर चाकू से कई वार कर दिये। जब तक मोहल्ले वाले उन्हें अस्पताल ले जाते तब तक मिश्रा ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रफुल्ल को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से चाकू भी बरामद कर लिया। मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। एसपी पश्चिम सचीन्द्र पटेल के मुताबिक पड़ोसी से विवाद के कारण चाकू मार कर हत्या की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

प्रमुख खबरें

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की

Breaking NEWS: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की