शेयर बाजार में निवेश के नाम पर सेवानिवृत्त अधिकारी से 43.50 लाख रुपये की ठगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2024

गौतमबुद्ध नगर जिले मेंशेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर एक सेवानिवृत्त अधिकारी से कथित तौर पर 43.50 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

साइबर अपराध थाना के निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने तहरीर दी है कि कुछ दिन पहले उनके पास व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया जिसमें शेयर बाजार में निवेश करने पर बेहतर मुनाफ दिलाने की बात की गई थी।

कुमार ने तहरीर के हवाले से बताया कि नोएडा सेक्टर-50 निवासी श्रीवास्तव से ठग ने कई दौर की बातचीत की और विश्वास में लेने के बाद एक मोबाइल ऐप डाउनलोड कराया और कई किस्तों में 43.50 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवाए।

उन्होंने बताया कि श्रीवास्तव ने जब राशि वापस करने को कहा तो ठग ने इनकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने साइबर अपराध थाने से संपर्क किया। कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की प्रकरण की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Rajnath Singh ने मुख्यमंत्री आवास में मालीवाल पर हमले को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा

केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने वाला व्यक्ति सीसीटीवी कैमरों में दिखा: Delhi Police

KKR vs SRH IPL 2024 Qualifier: कोलकाता ने सनराइजर्स को 8 विकेट से रौंदा, केकेआर ने कटाया आईपीएल फाइनल का टिकट

Pune Car Accident: नाबालिग को शराब परोसने वाले दो रेस्तरां सील