Reuters का अकाउंट भारत में ब्लॉक, सरकार ने मांगा 'एक्स' से स्पष्टीकरण

By एकता | Jul 06, 2025

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का एक्स अकाउंट भारत में बंद हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाए गए एक नोटिस में बताया गया है कि यह अकाउंट 'कानूनी मांग के कारण' बंद किया गया है।


भारत सरकार ने दी सफाई

जैसे ही यह खबर फैली, भारत सरकार ने तुरंत इस पर सफाई दी। सरकार ने साफ कहा कि उन्होंने रॉयटर्स के एक्स अकाउंट को भारत में बैन करने के लिए एक्स से कोई कानूनी रिक्वेस्ट नहीं की थी। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, 'भारत सरकार की ओर से रॉयटर्स के अकाउंट को रोकने की कोई जरूरत नहीं है। हम इस दिक्कत को ठीक करने के लिए एक्स के साथ लगातार काम कर रहे हैं।'

 

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh में भारी बारिश का अलर्ट, सरकार और प्रशासन तैयार, मंडी दौरे पर Kangana Ranaut


आखिर क्यों ब्लॉक हुआ अकाउंट?

पहले, खबर आई थी कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान रॉयटर्स के एक्स अकाउंट को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट भारत से ही आई थी। लेकिन अब सरकार कह रही है कि ऐसा कोई नया अनुरोध नहीं किया गया है।


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक सरकारी सूत्र ने बताया, '7 मई को (ऑपरेशन सिंदूर के दौरान) एक आदेश जारी किया गया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया था। ऐसा लगता है कि एक्स ने अब उस पुराने आदेश को लागू कर दिया है, जो उनकी तरफ से एक गलती है। सरकार ने इस गलती को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए एक्स से बात की है।'

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Horror: पूर्व सफाईकर्मी का सनसनीखेज दावा, 16 साल तक बलात्कार पीड़ितों के शवों को ठिकाने लगाया


फिलहाल, रॉयटर्स के कुछ दूसरे अकाउंट जैसे रॉयटर्स टेक न्यूज़, रॉयटर्स फैक्ट चेक, रॉयटर्स एशिया और रॉयटर्स चाइना भारत में चल रहे हैं, लेकिन उनका मुख्य अकाउंट और रॉयटर्स वर्ल्ड हैंडल नहीं खुल रहे हैं।


एक्स के मुताबिक, 'देश में रोकी गई सामग्री' का मतलब होता है कि एक्स को किसी कानूनी आदेश या स्थानीय कानूनों के कारण किसी अकाउंट या पोस्ट को रोकना पड़ा है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना