बिजली बकाएदारों की सूची में राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शीर्ष पर

By सुयश भट्ट | Dec 21, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बिजली बिल जमा करने के मामले में डिफॉल्टरों की सूची में प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शीर्ष पर हैं। यह मामला तब सामने आया जब पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिविल लाइन जोन सागर ने अपने नोटिस बोर्ड पर बकाएदारों की सूची चस्पा की।

दरअसल सूची के अनुसार शहर के मधुकर शाह वार्ड निवासी राजपूत ने सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है क्योंकि उनके खिलाफ 84,388 रुपये की राशि बकाया है। वहीं पांचवें नंबर पर उनके बड़े भाई गुलाब सिंह हैं। उनके खिलाफ 34,667 रुपये की राशि बकाया है।

इसे भी पढ़ें:MP के किसानों की बढ़ी समस्या, बैंक लोन नहीं चुनाके पर कुर्की की दी चेतावनी 

वहीं इसके अलावा सागर जिला कलेक्टर, छावनी के सीईओ, पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर के कार्यालय, एसएएफ 16 बटालियन के कार्यालय और सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं सहित कई अन्य लोगों को भी डिफॉल्टरों की श्रेणी में रखा गया है।

आपको बता दें कि इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए राजस्व मंत्री से संपर्क नहीं किया जा सका। लेकिन बिजली वितरण कंपनी के एक इंजीनियर एसके सिन्हा ने कहा कि सभी डिफॉल्टरों को नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे बिल नहीं भरेंगे तो बिजली कनेक्शन खो देंगे।

इसे भी पढ़ें:प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 'बिना टीसी दाखिले' के आदेश का किया विरोध, स्कूल शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र 

जानकारी मिली है कि सागर सिटी जोन में 91,000 उपभोक्ता हैं। और केवल 67,000 ने बिलों का भुगतान किया है। अधिकारी ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को एसएमएस भेजकर समय पर भुगतान करने का आग्रह किया है। अगर वे भुगतान नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

प्रमुख खबरें

ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए व्यवहार में बदलाव आवश्यक: President Murmu

Hamirpur में सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत, चार अन्य घायल

करीना कपूर अपने फैनबॉय तैमूर और जेह के साथ Messi से मिलने के लिए तैयार हैं, मुंबई इवेंट से पहले शेयर की तस्वीरें

रामलीला मैदान से Rahul Gandhi की हुंकार, BJP और EC को दी चेतावनी, RSS पर भी साधा निशाना