वसुधा पायलट परियोजना पर आया राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल का बयान, कहा इससे राज्य को मिलेगा मार्गदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2023

राजस्व, पशुपालन, डेयरी व्यवसाय विकास मंत्री और अहमदनगर जिले के संरक्षक मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील ने कहा कि वसुधा पायलट परियोजना का कार्यान्वयन राज्य के लिए मार्गदर्शक होगा।


देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम “सबका साथ-सवका विकास” के माध्यम से समग्र विकास की दिशा में एक कदम आगे बढ़ रहे हैं। मंत्री विखे-पाटिल  ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य भिखारी समुदाय के सदस्यों को सम्मान से जीने, मेहनत की रोटी प्राप्त करने और जीवन यापन करने योग्य बनाना है।

 

विखे-पाटिल ने कहा कि राज्य में यह पहला प्रयोग है और महिला एवं बाल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्रीमती आई. ए. कुंदन को यह कदम को उठाने के लिए बधाई दी ।


इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव आई. ए कुंदन, आयुक्त आर विमला, अहमदनगर कलेक्टर सिद्धाराम सलीमथ, महिला आर्थिक विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक डॉ. इंदु जाखड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष येरेकर, जिला योजना अधिकारी नीलेश भडाने और अन्य गणमान्य व्यक्ति और श्रीगोंडा तालुका की अधिकांश महिलाएं उपस्थित थीं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील