कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए सहकारी क्षेत्र में सुधार जरूरी: RBI निदेशक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2018

नयी दिल्ली। रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे ने देश में सहकारी क्षेत्र को सुधारने की वकालत करते हुए कहा कि सिर्फ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा देने से ही किसानों की बदहाली दूर नहीं होगी। मराठे ने यहां शनिवार को ‘ग्रामीण समृद्धि के लिए आवश्यक है सहकारी क्षेत्र में सुधार’ विषय पर दूसरा सोपानस्टेप विकास व्याख्यान में कहा कि सहकारी क्षेत्र खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बेहतर बनाने तथा किसानों को उत्पाद का उचित मूल्य मिलना सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘हम कृषि उत्पादों का महज 20 प्रतिशत ही प्रसंस्कृत कर पाते हैं जबकि विकसित देश और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश 80 प्रतिशत कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण करते हैं।’ उन्होंने कहा कि सिर्फ एमएसपी बढ़ाने से किसानों को फायदा नहीं होगा। हमें सहकारी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने, ग्रामीण सहकारिता को पुन: सक्रिय करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि सहकार भारती के संरक्षक मराठे को पिछले ही महीने रिजर्व बैंक का अंशकालिक निदेशक बनाया गया है।

प्रमुख खबरें

Cannes Film Festival 2024 | अन्नू कपूर-स्टारर Hamare Baarah कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में की जाएगी प्रदर्शित

Cannes 2024: नैन्सी त्यागी ने 20 किलो पिंक गाउन में डेब्यू किया, 30 दिन में बना आउटफिट

Amethi: Rahul-Priyanka पर Smriti Irani का सीधा वार, बोलीं- जो लोग बूथ लूटते थे वे एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता से हार गए

पूर्वांचल की क्षत्रिय सियासत में बीजेपी को धनंजय का साथ लेकिन राजा भैया तटस्थ