रिकी पोंटिंग ने विश्व कप के लिए इस विकेटकीपर को बताया सर्वश्रेष्ठ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

सिडनी।रिकी पोंटिंग ने एलेक्स कैरी को विश्व कप में विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपने की वकालत करते हुए कहा कि अगर आरोन फिंच चोटिल हो जाते हैं तो उन्हें कार्यवाहक कप्तान भी बनाया जा सकता है। कैरी ने अपनी नेतृत्वक्षमता और अच्छे प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच पोंटिंग को काफी प्रभावित किया है। विश्व कप में पांच बार आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पोंटिंग ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘‘एलेक्स कैरी विकेटकीपर की भूमिका के लिये सर्वश्रेष्ठ है।’’

इसे भी पढ़ें: IPL में वापसी के बाद वॉर्नर ने अपने आपको साबित किया है: टॉम मूडी

मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने हाल में टेस्ट कप्तान टिम पेन और अच्छी फार्म में चल रहे मैथ्यू वेड का जिक्र किया था। इसके अलावा पीटर हैंड्सकांब भी विकेटकीपर के अन्य दावेदार हैं। लेकिन पोंटिंग का मानना है कि आस्ट्रेलिया के पिछले आठ मैचों में जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद कैरी अवसर पाने के हकदार हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड विश्व कप टीम में इस युवा खिलाड़ी को किया गया शामिल

 

उन्होंने कहा, ‘‘वह शीर्ष क्रम में या फिर निचले क्रम में खतरनाक बल्लेबाज है क्योंकि वह मैदान में कहीं भी शॉट मारने की क्षमता रखता है। वह करारे शाट जमाता है और अगर आप किसी को अपनी टीम में चाहते हो तो वह इसके लिये सबसे सही व्यक्ति है।" पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसमें अच्छी नेतृत्वक्षमता भी है। अगर विश्व कप के दौरान फिंच को कुछ समस्या होती है तो वह टीम की अगुवाई करने के लिये उपयुक्त व्यक्ति है हालांकि वह अभी कम अनुभवी है और उसने कभी आस्ट्रेलिया की अगुवाई नहीं की है।’’

 

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा