रिजीजू ने पासीघाट एलएलजी को राष्ट्र को किया समर्पित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2016

पासीघाट। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने आज अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) को राष्ट्र को समर्पित किया जो एसयू 30एमकेआई जैसे लड़ाकू विमानों को उतरने और उड़ान भरने की सुविधा प्रदान करेगा। चीन की सीमा के समीप भारतीय सैन्य क्षमताओं में यह बड़ा इजाफा है। राज्य के इतिहास में इसे एक बड़ा दिन करार देते हुए रिजीजू ने कहा कि एएलजी के औपचारिक उद्घाटन के साथ ही राज्य में विकास की प्रक्रिया शुरू हो गयी है जो आजादी के 70 साल बाद भी पिछड़ा हुआ था। इस मौके पर मौजूद पूर्वी वायु कमान के एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल सी हरि कुमार ने कहा, ''एएलजी सेना, अर्धसैन्य बल और नागर प्रशासन की वायु समर्थन क्षमता को बढ़ाएगा तथा बाकी देश के साथ अरुणाचल प्रदेश के लोगों की वायु संपर्क क्षमता में भी मददगार होगा।’’

 

पासीघाट एएलजी एक रणनीतिक केंद्र है और यह पूर्वी वायु कमान के तहत संचालन बेस होगा और यहां से सभी प्रकार के विमान और हेलिकाप्टरों का संचालन हो सकेगा। पूर्वी वायु कमान के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। एएलजी के चालू होने से न केवल विभिन्न संचालनात्मक अभियानों के प्रतिक्रिया समय में सुधार होगा बल्कि पूर्वी सीमा पर एयर आपरेशंस की प्रभावशीलता भी बढ़ेगी। गृह राज्य मंत्री ने बताया, ''पूर्वोत्तर क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है लेकिन विभिन्न कारणों से यह विकास की दौड़ में पिछड़ा हुआ था और केंद्र की राजग सरकार देश के अन्य हिस्सों के समान इसके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।’’ उन्होंने कहा, ''पूर्वोत्तर देश के ताज का एक हीरा है और 1962 के चीनी आक्रमण के बाद ही यह देश के सामने आया।’'

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा